फर्रुखाबाद: जब पुलिस अपराधियों पर कोई कार्रवाई ने कर उनकी ही पैरवी करती है तभी अपराध की घटनाएं कम होने के बजाय और बढ़ने लगती हैं| कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने ऐसा ही कमाल करके दिखाया है|
मोहल्ला श्याम नगर निवासी राकेश लोधी के घर चोर बीती रात दीवार फांदकर घुस गए और कमरे से अटैची उठा ले गए| रात वर्षा होने पर जब राकेश व उनके परिजन नीचे उतरे तब उन्हें चोरी का पता चला| सुबह चोरी गयी अटैची रेलवे लाइन के किनारे पड़ी मिली| चोर अटैची को तोड़कर ७ हजार रुपये, झुमकी, चैन, तोडियां जेवरात निकाल ले गए| इस बात की शिकायत करने पर चौकी पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की| पुलिस ने अटैची आदि सामान राकेश के घर रखबा दिया|
पुलिस को बताया गया कि पड़ोसी लल्ला व उसके चार भाई आयेदिन चोरी की बारदातें करते हैं जिनके ऊपर कई मुकद्दमे दर्ज हैं| पुलिस चोरी के आरोप में बड़े लल्ला को पकड़ ले गयी| इसी बात से गुस्साए बड़े लल्ला के भाई छोटे लल्ला उसकी माँ फूलश्री आदि ने राकेश के घर जाकर उसके भतीजे पवन की लाठी डंडों से पिटाई की| घर में तोड़फोड़ करके राकेश की विवाहिता पुत्री के साथ बदसलूकी की| जबाव में राकेश के परिजनों ने भी जबावी हमला किया|
पुलिस ने बड़े लल्ला की माँ फूलश्री की ओर से राकेश, पवन व पवन की पत्नी तथा प्रमोद के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर ली है| पुलिस ने फूल्श्री उसके बेटे भीम, लईकम तथा सालिग्राम की पत्नी नीलम देवी व पुत्र पवन का लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया|
पुलिस ने राकेश की चोरी तथा मारपीट की घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की| बताया गया है कि चौकी के सिपाही ने सांठ-गांठ होने के कारण अपराधी की खुलेआम पैरवी की| पुलिस तय नहीं कर पाई कि क्या कार्रवाई की जाए ? आईटी आई चौकी इंचार्ज बीके शिरोमणि चोरी की घटना से साफ़ मुकर गए| उन्होंने बताया कि चोरी नहीं बल्कि मारपीट हुयी है|