कार्रवाई की आशंका में भाकियू ने कोटेदार जिलाध्यक्ष से पल्ला झाड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: श्रृगीरापुर के कोटेदार दुर्गानरायण मिश्रा पर अपर उपजिलाधिकारी सदर रविंद्र कुमार की जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की आशंका में भाकियू ने उनको जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया है।

विदित है कि ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एसडीएम रविंद्र कुमार ने मौके पर जाकर जांच की थी। मौके पर ग्रामीणों ने शिकायतों की पुष्टि की और अपने राशन कार्ड दिखाये। जांच के दौरान कोटेदार दुर्गानरायण मिश्रा मौके से खिसक लिये व एसडीएम और जनता के सामने ही नहीं आये। अपर उपजिलाधिकारी सदर रविंद्र कुमार ने बताया कि जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हुई कि कोटेदार ने आज तक एपीएल का गेंहू तो बांटा ही नहीं। बीपीएल व अंत्योदय कार्डों पर भी पूरा राशन नहीं दिया। दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने कोटेदार के पास राशन कार्ड जमा होने की जानकारी दी है।

श्री वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है। रिपोर्ट में कोटेदार दुर्गानरायण मिश्रा का अनुबंधपत्र नियमानुसार निरस्त किये जाने के अतिरिक्त घोंटे गये राशन के मामले में एफआईआर कराये जाने की संस्तुति की गयी है। विदित है कि श्री मिश्रा भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष भी हैं। कार्रवाई की आशंका की भनक लगते ही भाकियू के मंडल महासचिव ध्रुव प्रकाश मिश्रा उर्फ नन्हीं पंडित ने दुर्गानरायण मिश्रा को उनके पद से हटा कर श्रीकृष्ण शुक्ला को कार्यभार सौंप दिया है।