स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार घायल

Uncategorized

फर्रुखाबादः मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गैसिंगपुर निवासी दो युवकों को सपा की झण्डी लगी स्कार्पियो जीप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को मेजर एसडी सिंह मेडिकल हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

गैसिंगपुर निवासी नीरज व पंकज अपनी बाइक से जा रहे थे। तभी लक्ष्मण नारायण महाविद्यालय के पास स्कार्पियो जीप संख्या एच आर 51वी 1729 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को मेजर एसडी सिंह मेडिकल हास्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं स्कार्पियो जीप पर सपा का झण्डा लगा था।