संगीतमय- यहाँ से चला गया कोतवाल…

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मायावती की प्रदेश स्तरीय पुलिस अधिकारियो की बैठक 27 जून को होनी है| इस बैठक में प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिलों के कप्तानो के पेच कसे जाने है| लखनऊ की बैठक में जाने से पहले पुलिस कप्तान ने कुछ नहीं तो जिलों की थाने चौकियों के लंबरदारो की तैनाती में भारी फेरबदल करना शुरू कर दिया है ताकि अपराध के बाद कारवाही की फ़ाइल दिखाई जा सके| वैसे ये बात मायावती से भी छुपी नहीं है कि कोतवाली की तैनाती माननीयो की मर्जी से करनी पड़ती है/होती है भले ही उस ओहदे पर बैठने वाला शख्स काबिल हो य नहीं| ऐसे में पुलिस कप्तानो के सामने कई बार कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने में दिक्कत होती है|

फर्रुखाबाद के पुलिस कप्तान ओपी सागर ने भी देर रात तीन कोतवालो को इधर से उधर कर दिया है-
फर्रुखाबाद सदर कोतवाली के कोतवाल के के सिंह को मोहम्दाबाद कोतवाली भेजा गया|
मोहम्दाबाद के कोतवाल कमरुल हसन को फतेहगढ़ कोतवाली की कमान मिल गयी|
फतेहगढ़ कोतवाल कालूराम दोहरे के भाग्य खुल गए उन्हें फर्रुखाबाद सदर का कोतवाल बनाया गया है|

हिंदुस्तान में कोतवालो के तबादले पर मशहूर गायक हबीब पेंटर ने कुछ हकीकत की तस्वीर अपने संगीत के लयबद्ध शब्दों में व्यक्त की है, जरा गौर फरमाए-

मोबाइल पर डाउनलोड करेyahansechalagayakotwal

  • हबीब पेंटर की आवाज… करके काया की कोतवाली, यहां से चला गया कोतवाल….
  • नोट- इस गाने का आज के तबादलों से कोई सम्बन्ध नहीं है, फिर भी यदि संयोगवश गाने के बोल कोतवालो के आचरण, चाल चलन और कार्यप्रणाली से मेल खाते हो तो इसके लिए जेएनआई कतई जिम्मेदार नहीं है|