रिमझिम बारिश में रोता दिखेगा शहर

Uncategorized

सरकारी तंत्र की नाकामी:

फर्रुखाबाद: हर किसी को गर्मी से राहत के लिए बारिश का इंतजार है। शुक्रवार को बारिश से मौसम खुशनुमा तो हुआ ही वहीं लोगों ने भी राहत महसूस की। वहीं दूसरी तरफ सरकारी तंत्र की नाकामी ने शहरवासियों को रुला दिया। कहीं कार खुदे रास्तों में फंस गई तो कहीं किसी का पैर दलदल में जा घुसा। जान हथेली पर रखकर लोगों को इन बदहाल रास्तों से सफर तय करना पड़ा। यह तो सिर्फ ट्रेलर है, असली हारर फिल्म तो बारिश की रिमझिम के साथ शुरू होने वाली है।

मानसूनी बारिश होने को है, लेकिन शहर की खुदी सड़कों, बारिश से जलभराव व उससे लगने वाले जाम से निपटने के लिए नगर पालिका व जिला प्रशासन की तैयारी अभी तक अधूरी हैं। निर्माणाधीन खुदी सड़कों की स्थिति खराब है। ऐसे में जलभराव की त्रासदी के बारे में सोच कर नागरिक परेशान हैं। पहली जुलाई से स्कूल खुलते ही स्कूली बसें, वैन व अन्य वाहन सड़कों पर बढ़ जायेंगे। ऐसे में हालत और भी बुरे हो सकते हैं। अगर जाम लगता है तो बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ेगी। खुदी सड़कें 30 जून तक बनने की बात कही जा रही है। परंतु काम की वर्तमान गति से इन दावों की पोल खुलती नजर आ रही है।