एसडीएम ने कोटा सीज कर पूर्व प्रधान के अवैध कब्जे हटवाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गरीबों का हक़ मारने वाले कोटेदार की राशन दुकान एसडीएम ने आज सीज कर दी व दूसरों की जमीन पर कुण्डली मारकर बैठे पूर्व प्रधान के चुंगल से जमीन छुडवाकर उसके असली मालिक के सुपुर्द कराई|

थाना नवावगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत वघौना निवासी सोवरन सिंह पुत्र महाराज सिंह, रमलली पत्नी शिवराम, राजू पुत्र रक्षपाल व शिवकुमार पुत्र सीताराम की जमीन पर वहीं के पूर्व प्रधान बीते तीन वर्षों से इंद्रसेन कब्जा किये हुए हैं जिसकी शिकायत कई बार प्राशासनिक अधिकारियों से की गयी|

एसडीएम हरिशंकर ने आज उनकी जमीन प्रधान से छुडवाकर उनके मालिकों के सुपुर्द करवा दी| वहीं लोगों ने एसडीएम से कोटेदार रमेश चन्द्र जाटव की राशन न देने की शिकायत की और कहा कि हम लोगों को राशन न देकर उनके नाम से राशन निकला जाता है| जिन लोगों को राशन मिलता भी है उसे पूरा राशन नहीं दिया जाता है|

इस बात से नाराज एसडीएम ने कोटेदार को उपस्थित होने को कहा कोटेदार के न आने पर एसडीएम ने कोटेदार के कोटे पर ताला लगवा दिया| यह देख वहां के लोगों में काफी खुशी देखी गयी| इस नज़ारे को देख लोगों के चेहरे पर खुशी साफ़ नजर आ रही थी|

प्रधान हरविंदर शाक्य उर्फ़ लौहरे ने वर्षों वाद न्याय मिलने पर एसडीएम की कार्यशैली की प्रशंसा की तथा ग्रामीणों की तरफ से उनको बधाई दी|

इस दौरान कानूनगो चंद्रकांत, लेखपाल मलखान सिंह, आदि कर्मचारी मौजूद थे|