खाद्यान्न की बरबादी देख प्रमुख सचिव भड़के

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रमुख सचिव केएल मीणा ने गुरुवार को नवाबगंज स्थित विपणन विभाग के गोदाम में भंडारित गेहूं के बरसात में भीगने पर कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने नवाबगंज स्थित सामुदायकि स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया।

श्री मीणा ने नवाबगंज कस्बे के निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मियों के अभाव में नालियों के बंद रहने की शिकायत मिलने मुख्य विकास अधिकारी को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये। बिजली के जर्जर तारों की शिकायत पर उन्होंने कहा कि समाधान होगा। प्रमुख सचिव ने मार्केटिंग गोदाम के बाहर रखे गेहूं के बोरों को भीगा देख नाराजगी जतायी। भीगे गेहूं सुखाकर बरामदे में रखने के निर्देश दिये। उन्होंने गेहूं की खरीद के बारे में मौजूद डिप्टी आरएमओ यादराम से जानकारी ली। खरीद का ब्योरा, स्टाक रजिस्टर देखा। उन्होंने विपणन इंस्पेक्टर जयकिशोर से गेहूं की खरीद का भुगतान किसानों को किये जाने के बारे में जानकारी ली। किसानों को दी गयी चेकों का मिलान किया। लगभग एक दर्जन किसानों का भुगतान न होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने इनका भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिये।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती सुखरानी पत्नी रामसेवक निवासी डबौआ ने पैर फ्रैक्चर होने व एक्सरे न कराये जाने की प्रमुख सचिव से शिकायत की। इस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने एक्सरे मशीन का कनेक्शन जनरेटर से न होने से बिजली आने पर ही एक्सरे होने की बात कही। प्रमुख सचिव ने सीएमओ डा.पीके पोरवाल एवं अधीक्षक डा.प्रभात वर्मा को जनरेटर कनेक्शन एक्सरे मशीन से कराने को कहा। प्रमुख सचिव ने ओटी में स्ट्रेचर पर पड़ी गंदी चादर को देख कर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की छत पर चढ़कर भी देखा व गंदगी और पानी निकास की नालियों में भरा कूड़ा करकट तत्काल साफ कराने को कहा।