दोषी छूटें लेकिन निर्दोष की गिरफ्तारी न हो: एसपी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने आज साफ़ कर दिया कि उनकी मंशा है कि एक, दो दोषी अपराधी जेल जाने से बच जायें लेकिन किसी भी कीमत पर निर्दोष व्यक्ति की गिरफ्तारी न हो| उन्होंने इस बात से वहां मौजूद पुलिस कर्मचारियों को कड़ाई से हिदायत भी दे दी|

एसपी ने नगर की बीबीगंज पुलिस चौकी में सभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की| उन्होंने लोगों को सुझाव दिया कि वह बिना जांच-पड़ताल किये किसी को किराये पर न रखें| महिला उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोग ५० हजार रुपये मामूली रकम तक के लालच में महिलाओं को प्रताड़ित करते हैं और मुकद्दमे में फंस जाने पर पूरा परिवार जेल जाता है|

एसपी ने कहा कि हो सकता है कि निर्दोष भी फंस जाते हों, पुलिस के सामने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मजबूरी है| काम अधिक है तथा समय भी कम मिलता है और कार्य करने वाले कम हैं जिससे कभी-कभी सही जांच नहीं हो पाती है| शत-प्रतिशत रिपोर्ट दर्ज किये जाने से उनकी संख्या बढ़ गयी है| दर्ज रिपोर्ट की कार्रवाई पर २४ घंटे में ही समीक्षा की जाती है| उन्होंने खराब होने के बावजूद कार्यों में सुधार कर लेने वाले पीआरओ बघेल को बधाई दी|

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि ईमानदारी से कार्य करने का जज्बा हो तो एसो व ४ सिपाही ही थाने को चला सकते हैं| पुलिस की लम्बी फ़ौज तो बसूली में लग जाती है| उन्होंने साफ़ किया कि वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर वाले वाहन व दो अन्य लोगों के साथ यात्रा करने वाले बाइक चालकों के चालान किये जायें| जरूरी नहीं कि कागजात ओरिजिनल हों फोटो कापी भी मान्य होगी|

लाला फूलचंद्र शाक्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाजपा नेता आदेश गुप्ता, संदीप गुप्ता उर्फ़ बाबी आदि ने सुझाव दिये| एसओ अतरसिंह, बीबीगंज चौकी प्रभारी इन्द्रेस कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे|

चौकी के बाहर ही खड़ी रही बिना नंबर प्लेट की बाइक

फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक जिस दौरान बीबीगंज पुलिस चौकी में बैठक कर रहे थे उसी समय ही चौकी के बाहर बिना नंबर की बाइक खड़ी रही| मालिक ने इसी बाइक को चौकी के गेट के सामने जब खड़ा किया था तब दीवान ने उस बाइक को वहां से हटवा दिया|

उसी समय दीवान को ध्यान दिलाया गया कि यह बिना नंबर की बाइक है सीज होनी चाहिए लेकिन दीवान ने पुलिस का खासम ख़ास होने के कारण बात अनसुनी कर दी| थोड़ी देर बाद उसी वाहन से सिपाही एसपी की आवभगत के लिए सामान लाया| बताया गया कि बाइक मालिक बैंड-बाजा कंपनी का स्वामी है|