मोस्ट वांटेड दरोगा अब हुआ दस हजारी

Uncategorized

बदायूं|| मोस्ट वांटेड दरोगा संजय भारद्वाज पर अब दोगुनी इनाम घोषित कर दी गयी है। पहले एसएसपी ने पांच हजार इनाम जारी की थी जिसे अब बढ़ाकर आईजी ने दस हजार कर दिया है। आरोपी दारोगा को पुलिस लाख कोशिशों के अभी तक पकड़ नहीं सकी है। उस पर यूपी और उत्तराखंड में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अभी हाल ही में हुये ब्लाक प्रमुख चुनाव से एक दिन पूर्व दरोगा संजय भारद्वाज के अलापुर स्थित घर से पुलिस ने छापामार कर असलहों का जखीरा बरामद किया था। जिसमें एलएमजी, हैंडग्रेनेड और भारी तादाद में अन्य हथियार शामिल थे। बताते है कि आरोपी दरोगा का मामा मुन्ना लाल शर्मा ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव लड़ रहा था।

नोएडा में तैनात दरोगा संजय का तबादला चित्रकूट कर दिया गया था। बताते है कि नोएडा से रिलीव होने के बाद उसने चित्रकूट में ज्वाइन नहीं किया। 21 दिसंबर की रात पुलिस ने गोपनीय सूचना पर एसएसपी डीके चौधरी ने सीओ दातागंज के नेतृत्व में टीम गठित कर रात साढ़े ग्यारह बजे घेराबंदी कर संजय के घर पर दबिश दी थी।

पुलिस को देखकर वह तो फरार हो गया था, लेकिन छापा में घर से भारी मात्रा में असलहे बरामद हुये थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद जब वह पुलिस के हाथ नहीं आया तो एसएसपी ने उस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसएसपी श्री चौधरी ने बताया कि अब आईजी ने इस पर इनाम की राशि बढ़ाकर दस हजार रुपये कर दी है। पुलिस की ओर दरोगा को पकड़ने के लिए लगातार दबिशें दी जा रही हैं।