आंधी के कहर से वृद्ध की मौत, अनेकों घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आज सायं आई तेज आंधी के कहर से एक वृद्ध की मौत हो गयी तथा महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए|

थाना मऊदरवाजा के ग्राम नेकपुर खुर्द निवासी ६५ वर्षीय छदामीलाल शाक्य गाँव के बाहर सड़क के किनारे भारत सिंह यादव की झोपडी में बैठे थे| आंधी के कहर से गायरे से जुडी ईंटों की दीवार सहित झोपडी ढह गयी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी|

तहसीलदार सदर मोहम्मद इस्लाम व क़ानूनगो गंगा शरण ने जांच-पड़ताल कर पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का वायदा किया| एसओ मऊदरवाजा अतरसिंह ने शव का पंचनामा भरवाया| पानी बरसने के कारण छिदामीलाल वहां से गुजरते समय झोपड़ी में बैठ गए थे|

शहर कोतवाली के ग्राम भोपत पट्टी में झोपड़ी के ढह जाने से सर्वेश लोधी की पत्नी अर्चना के पैर की हड्डी टूट गई| तथा मलवे में दब जाने से ६ साल के बेटे वैभव के भी अंदरूनी चोटें लगीं| जिन्हें बढपुर स्थित प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया| झोपड़ी में जानवर भी दब गए थे|

लकूला गिहार बस्ती में भी झोपड़ी के ढहने से कल्लू गिहार की ५० वर्षीय पत्नी राजबेटी घायल हो गयी उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| तेज आंधी के दौरान बारिश भी हुयी, मौसम सुहाना हो जाने के कारण लोगों ने राहत महसूस की|