हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदाई जिले में बीते दिन एक बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई। दुल्हन ने दूल्हे पर नशे का आरोप लगाकर शादी से इनकार कर दिया।
इनकार के बाद रविवार देर रात से आज दोपहर तक दुल्हन की मान मनौव्वल में ल़डके वाले जुटे रहे, लेकिन लडकी शराबी दूल्हे से शादी ना करने की जिद पर अडी़ रही और आखिरकार दूल्हा बिन दुल्हन के वापस बैरंग लौट गया। पुलिस ने बताया की कोतवाली शहर में भगवान गेस्ट हाउस में सीतापुर जिले के रहने वाले पीएसी में तैनात रमेश तिवारी के बडे बेटे अमित तिवारी की शादी कानपुर के रहने वाले स्व. राम स्वरूप मिश्र की छोटी बेटी प्रीती मिश्रा के साथ तय हुई थी।
प्रीती के बाबा हरदोई के रहने वाले है इसलिए परिवार के लोग हरदोई से शादी करने कानपुर से यहां आ गए। एक ही गेस्ट हाउस में लडके और लडकी वाले दोनों रूके थे।
दुल्हन के घर वालों के अनुसार तिलक की रस्म के समय भी दूल्हा नशे में था। उसके बाद जब बारात निकली तो दूल्हा समेत दूल्हे का पिता और अधिकतर बाराती बुरी तरह शराब के नशे में झूम रह थे। बारात जब गेस्ट हाउस के पास पहुंची तो बारातियों और लडकी वालों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और सडक पर ही दोनों में जमकर मारपीट होने लगी किसी तरह मामला शांत हुआ। जिसके बाद दुल्हन ने शराबी दूल्हे से शादी से इनकार कर दिया।