पति के फांसी लगाने में फसेगी पत्नी, FIR के आदेश

Uncategorized

stock-illustration-9613370-cartoon-couple-in-love-talking-on-the-phoneफर्रुखाबाद: गाँव के माहौल से दूर दिल्ली दर्शन को बेताब एक पत्नी ने अपने पति को दिल्ली चलकर रहने के लिए इतना उकसाया कि पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| मामले में अब मृतक की पत्नी सहित महिला के माँ बाप भी फसेंगे| मृतक के पिता की और से दायर याचिका पर सी जे एम् फर्रुखाबाद ने फतेहगढ़ कोतवाल से मुकदमा पंजीकृत कर आख्या मांगी है|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मामला नगर क्षेत्र से सटे विजाधरपुर का है| कृपाशंकर दुबे की और से अधिवक्ता दीपक दुबे ने सी जे एम् न्यायालय में याचिका दायर कर पुत्र के ससुरालियो सहित अपनी पुत्र वधु पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया था| कृपाशंकर ने बहु शोभा पुत्री रज्जन बाबु दीक्षित, पुत्र की सास सुशीला देवी सहित कुल ७ ससुरालियो को फांसा है| मुकदमे में कहा गया कि तीन साल पहले उन्होंने अपने पुत्र मनोज उर्फ़ मोनू की शादी धुइयन थाना मऊ दरवाजा निवासी रज्जन दीक्षित की पुत्री रोमा से की थी| शादी के बाद पुत्रवधू रोमा अपने पति से दिल्ली चलकर नौकरी करने की जिद करने लगी| पुत्र खेती बाड़ी के साथ परिवार को भी सम्भाल रहा था उसने दिल्ली जाने से मना कर दिया| इसके बाद रोमा एक दिन मायके चली गयी| पुत्र ने जब फोन पर रोमा को वापस आने को कहा तो रोमा ने पुत्र से कह दिया कि असल बाप की औलाद हो तो फांसी पर लटक जाओ| इसके बाद मनोज ने पेड़ में पेड़ पर लटक कर फांसी लगा ली| मामले में ससुराल पक्ष की और से भी रोमा को समझाने की जगह मनोज पर दबाब डाला गया था|