योग गुरु बाबा रामदेव शाम तक अपनी सारी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक कर देंगे.
रामदेव ने आज ( गुरूवार ) सुबह कहा कि वह पंतजलि योगपीठ और अन्य सभी कम्पनियों का वित्तीय ब्यौरा अपनी वेबसाइट पर जारी कर करेंगे.
मालूम हो कि गुरुवार को बाबा रामदेव के अनशन का छठा दिन है. बाबा रामदेव ने भ्रष्टाचार के खिलाफ यह अनशन दिल्ली में शुरू किया था. पुलिस ने चार जून की रात को उन्हें जबरन रामलीला मैदान से हटा दिया था.
मालूम हो कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने योगगुरु रामदेव पर बेहिसाब संपत्ति का आरोप लगाते हुए उसकी जांच कराए जाने की मांग की थी.
इसके जवाब में रामदेव ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के लगाए गए आरोपों के बारे में कहा था कि अपनी संपत्ति का हिसाब कभी भी देने को तैयार है लेकिन क्या कांग्रेसी नेता अपनी संपत्ति का हिसाब दे सकते हैं?