कोहरे का कहर: स्कूल बस व ई-रिक्शा की भिडंत, दो छात्राओं सहित चार घायल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोहरे के चलते स्कूल बस व ई-रिक्शा में भिडंत हो गयी| जिससे दो छात्राओं सहित चार घायल हो गयीं| उन्हें उपचार हेतु भर्ती किया गया|

थाना कादरी गेट के श्याम नगर स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर की बस थाना जहानगंज के ग्राम रतनपुर के निकट सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गयी| ई-रिक्शा में बैठे 7 वर्षीय अश्वनी पुत्र सुनील, ई-रिक्शा चालक अजय पुत्र रामरतन के साथ ही छात्रा 12 वर्षीय आरजू पुत्री आशाराम , 15 वर्षीय सोनम पुत्री ब्रजेश व भी घायल हुआ| ई-रिक्शा में बैठी छात्रा भी सरस्वती शिशु मन्दिर श्याम नगर ही पढ़नें आ रही थीं | जिस बस से दुर्घटना हुई वह बस भी सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल की थी|
सूचना मिलने पर राजपूताना चौकी प्रभारी आछेलाल पाल मौके पर पंहुचे और घायलों को उपचार के लिए भेजा| घायल बच्चो को पहले इटावा-बरेली हाई-वे पर पपियापुर स्थित एक निजी नर्सिग होम में पंहुचाया, जहाँ से गम्भीर चोट होनें पर चिकित्सक नें रिफर किया |जिसके बाद छात्रा सोनम व आरजू को आवास विकास के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया| चौकी प्रभारी आछे लाल पाल नें बताया कि ई-रिक्शा पर जिस स्कूल के बच्चे जा रहे थे उसी स्कूल की बस से ई-रिक्शा की टक्कर हो गयी| जिसे बच्चे घायल हुए| उन्हें उपचार के लिए भेजा गया|
सरस्वती शिशु मंदिर श्याम नगर के प्रधानाचार्य नारायण मिश्रा नें बताया की दोनों छात्रायें विद्यालय की थीं, जिन्हें उपचार के लिए भर्ती किया गया है|