बीमारी से परेशान युवती ने जहर पिया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीमारी के कारण एक युवती इतनी परेशान हो गई कि उसने दवा की जगह मरने के लिए जहर पी लिया लेकिन उसकी जान बच गई|

पड़ोसी जिला शाहजहांपुर थाना जलालाबाद के ग्राम बहेरिया निवासी नन्हे लाल लोधे राजपूत ने अपनी २८ वर्षीय पत्नी माया देवी को गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

माया देवी पेट दर्द की बीमारी के कारण काफी परेशान है| पति ने उसे उपचार के लिए दवाईयां लाकर दीं| पेट में दर्द होने पर माया देवी भूंखे होने के बावजूद भी खाना नहीं खाया और घर में रखी कीटनाशक दवा पी ली| उसकी हालत अब खतरे से बाहर है|