धनतेरस-दीपावली पर खूब बरसेगा धन,सर्राफा व्यापार में धन वर्षा का अनुमान

BUSINESS FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक सुविधाएँ

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार की धनतेरस होने के चलते इस बार सोना-चांदी की खरीदारी जमकर होने की उम्मीद है। इस धनतेरस सर्राफा बाजारों में अच्छे व्यापार के साथ धन वर्षा का अनुमान लगाया जा रहा है|शहर में धनतेरस के त्यौहार पर सर्राफा बाज़ार पूरी तरह तैयार है| ग्राहकों की पसंद के अनुरूप ही व्यापारियों ने सारी तैयारियां कर रखी है इस बार भले ही सोने व चांदी के दामों में तेजी है,लेकिन यह तेजी काफी दिनों से है।इस लिए इससे व्यापार पर कोई ख़ास फर्क न पड़ने का अनुमान है साथ ही दूसरी ओर अधिकतर लोग कीमती धातुओं में निवेश वर्षभर में एक ही बार करते हैं।
सर्राफा व्यापारियों के अनुसार,धनतेरस के साथ ही दीपावली पर ज्वेलरी की मांग को लेकर खरीदारों में दिलचस्पी देखी जा रही है। खासकर इस बार सोने व चांदी की मांग अधिक है।इस साल धनतेरस और दीपावली के दौरान गहनों के कारोबार में करीब 15-20 प्रतिशत तक की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है|इस वर्ष आकर्षक डिजाइन की ज्वेलरी की मांग ज्यादा है।
इस बार खासकर अंगूठी,हार,चूड़ी, झुमके में नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है।नाम और राशि वाले लॉकेट का चलन भी बढ़ा है।विशेष रूप से आकर्षक ज्वेलरी में प्लेटिनम और रोज गोल्ड की मांग भी बढ़ी है। जबकि सोने व चांदी के सिक्के-नोट, मूर्तियां, बर्तन समेत अन्य की मांग यथावत बनी हुई है|