बढ़पुर व्लाक में फागिंग व एन्टी लार्वा का झिड़काव कम डीएम खफा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)जिलाधिकारी डा.वीके सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाये जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 11अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चल रहे दस्तक अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई|

बैठक में अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई, समीक्षा में कमालगंज व मोहम्दाबाद ब्लॉक में झाड़ी कटाई व नालियो की सफाई कम पाई गई,बढपुर ब्लॉक क्षेत्र में फागिंग व एन्टी लार्वा का झिड़काव कम पाया गया, इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई व सफाई के लिये निर्देशित किया गया| दस्तक अभियान में नवाबगंज ब्लॉक में आशा विजिट कम पाई गई| जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई
मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह आदि रहे|