बसपा नेता के कर्मचारी की हादसे में मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बसपा के जिला पंचायत सदस्य अभय प्रदीप गंगवार के भट्टा कर्मचारी ५५ वर्षीय अनंगपाल की बीती रात हादसे में मौत हो गई|

थाना शमसाबाद ग्राम पंचायत दलेलगंज के प्रधान सूरजपाल बीती रात फैजबाग जा रहे थे| रास्ते में उन्होंने एक व्यक्ति को घायल पडा देखा| फैजबाग चौकी पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो वह व्यक्ति मृत पाया गया| उसकी शिनाख्त बसपा नेता अभय प्रदीप के ग्राम किसरोली स्थित भट्टा कर्मचारी अनंगपाल के रूप में हुयी|

मृत कर्मचारी पड़ोसी जिला शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर के ग्राम बहेरिया का मूल निवासी था| पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया|