सपा भ्रष्टाचार के खिलाफ, बाबा रामदेव के साथ नहीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के महा सचिव एवं नेता विरोधी दल शिवपाल सिंह यादव आज यहाँ बाबा रामदेव के समर्थन की बात पूंछे जाने पर भड़क गए| बाद में उन्होंने कहा कि वह पहले से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं लेकिन बाबा रामदेव के साथ नहीं|

लखनऊ जाते समय सपा नेता शिवपाल सिंह मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज में करीब एक घंटे तक रुके| डॉ जितेन्द्र सिंह यादव ने उनका स्वागत किया| इस दौरान जब पत्रकारों ने सपा नेता से बाबा रामदेव के समर्थन के बारे में पूंछा तो वह भड़क गए और यह कहकर गुस्से का इजहार किया कि यह बेहूदा प्रश्न है आप लोग सकारात्मक सोंच रखें|

सपा नेता श्री यादव ने बताया कि प्रदेश में करीब तीन सौ प्रत्याशी घोषित किये जा चुके हैं| एक माह बाद इन सभी प्रत्याशियों की समीक्षा होगी| जिताऊ प्रत्याशी की ही टिकट सुरक्षित रहेगी| वह प्रदेश सरकार के खिलाफ भड़ास निकालने से नहीं चूके| चलते समय जब उनसे पुनः बाबा रामदेव के अनशन के बारे में पूंछा गया तो उन्होंने बताया कि रामदेव बाबा अहै और हम राजनीतिज्ञ| रामदेव अब भ्रष्टाचार का विरोध कर रहे हैं जबकि वह पहले से ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाते आ रहे हैं|