एक-दो मुद्दों को छोड़ सरकार के साथ बातचीत सकारात्मक: रामदेव

Uncategorized

नई दिल्‍ली। एक तरफ सरकार जहां योगगुरु बाबा रामदेव के भ्रष्टाचार और कालेधन पर आमरण अनशन से डरी हुई है वहीं आज दिन के 12 बजे अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने सरकार के साथ सहमति के संकेत दिए। बाबा ने कहा कि सरकार के साथ बातचीत सकारात्मक रही है और केवल एक-दो मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई है। हालांकि उन्होंने दोहराया कि अनशन जारी रहेगा।

उन्होंने अपने संबोधन में अपने सभी समर्थकों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस चिलचिलाती धूप में वे हजारों किलोमीटर की दूरी से वे यहां पहुंते हैं वे उनकी साहस का सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि देश में पहले सत्याग्रहियों का बोलबाला रहता था और अब यहां भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है। उन्होंने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और हसन अली को शैतान की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि जब तक देश में इस प्रकार के लोग विराजमान रहेंगे देश से भूख, अशिक्षा नहीं मिटेगी।

उन्होंने अमेरिका और ब्रिटेन पर भी हमला बोला और उन्हें गरीब देशों के कमाई को चूसने वाला बताया। बाबा रामदेव ने एक सुंदर हिंदुस्तान की कल्पना की और कहा कि मेरे हिंदुस्तान में कोई भूख से नहीं मरेगा। कोई अशिक्षित नहीं रहेगा। कोई बेरोजगार नहीं होगा। भारत का रुपया डालर और पौड पर भारी रहेगा। ऐसा होगा हिंदुस्तान।

बाबा ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी सजा देने की बात कहीं। कालेधन पर स्विट्जरलैंड के बैंक की देश में संपत्ति को सील करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई किसी पार्टी के साथ नहीं है। किसी आदमी किसी सरकार के खिलाफ नहीं है। मेरी लड़ाई सिर्फ भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ है। एक सुंदर हिंदुस्तान के लिए लड़ाई है।