मोदी की रैली के लिए मुकेश भेजेंगे निजी खर्चे पर 30 बसे और 40 कारे

Uncategorized

Mukesh Rajput BJPफर्रुखाबाद: भाजपा में लोकसभा चुनाव के लिए पहली सूची 54 लोगो की आ चुकी है| अभी तक यूपी का खाता नहीं खुला है| 2 मार्च की लखनऊ में होने वाली मोदी की रैली के बाद यूपी के प्रत्याशियो की सूची जारी होनी है| अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का भाजपा का ये कार्ड सफल चल रहा है| एक एक क्षेत्र से दर्जन दर्जन भर दावेदार अपनी टिकट पक्की करने के लिए भीड़ जुटाकर अंतिम ताकत भी पार्टी को दिखा देना चाहते है| इसी कड़ी में फर्रुखाबाद में टिकट के लिए अब तक दौड़ की अग्रिम पंक्ति में चल रहे मुकेश राजपूत भी शामिल है और उन्होंने एलान कर दिया है कि पार्टी की ओर से मुफ्त ट्रेनो के आलावा वे अपने निजी खर्चे पर 30 बसे और 40 चौपहिया वाहनो में भरकर मोदी के चाहने वालो को लेकर लखनऊ जायेंगे|

अपने निवास पर प्रेस वार्ता करते हुए मुकेश राजपूत ने कहा कि वे 2 मार्च की सुबह 7 बजे तक लखनऊ जाने वालो का इन्तजार अपने निवास पर करेंगे और जो भी 7 बजे तक आ जायेगा उसे अपने साधन से लेकर मोदी की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जायेंगे| इसके अलावा भी मुफ्त ट्रेनो के इतर वे रैलो से जाने वालो को दोनों तरफ का किराया मुहैया करा रहे है| सभी केलिए लंच पैकेट और नास्ते की व्यवस्था भी की जा रही है|

मुकेश ने सलमान को आड़े हाथो लिया-

पिछले दिनों मोदी को नपुंसक कहे जाने पर मुकेश राजपूत ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को आड़े हाथो लिया| उन्होंने कहा कि कोंग्रेस की जमानत जब्त होने की स्थिति है ऐसे में उनके नेता हताश हो गए है और हताशा में असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे है| सलमान खुर्शीद भी जानते है कि भाजपा उनकी जमानत जब्त कराने वाली है इसलिए सुर्खियो में रहने के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे है|