फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता)उखरा में अबैध निर्माण गिराये जाने के बाद मौके पर गये लेखपालों को आक्रोशित ग्रामीणों नें पुलिस की मौजूदगी में दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया| बमुश्किल उन्हें बचाया जा सका| साथियों की पिटाई से आक्रोशित लेखपाल संघ नें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करनें के साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर थानें का घेराव कर दिया| मामले में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गयी है| देखें विडियो https://youtu.be/-ta7H4f-WzI?si=E7g53d14BHxsTnBs
थाना नवाबगंज के ग्राम उखरा में बीते दिनों लगभग दो दर्जन आवास जो ग्राम सभा की भूमि पर बने थे उन्हें ध्वस्त कर दिया गया था| ग्रामीणों का आरोप था कि उन्हें पहले से कोई नोटिस नही दिया गया, बिना नोटिस दिये मकान गिरा दिये गये| सोमवार को बीजेपी के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव व सचिन यादव के साथ ही जिला पंचायत सदस्य यशवीर आर्य आदि ग्रामीणों के बीच पंहुचे| उसी दौरान सीओ अरुण कुमार, थानाध्यक्ष नवाबगंज बलराज भाटी आदि ग्रामीणों से वार्ता कर रहे थे की अचानक ग्रामीण मौके पर मौजूद उखरा लेखपाल रूद्र प्रताप सिंह व सौरभ पाण्डेय के ऊपर ग्रामीण हमलावर हो गये, उन्हें खेतों में दौड़ाकर व जमीन पर गिराकर मारपीट कर दी| जिससे लेखपाल चुटहिल हो गये| मारपीट के दौरान पुलिस मौके पर मौजूद थी| सीओ अरुण कुमार और अन्य पुलिस बल ने बमुश्किल भीड़ को किनारे किया|
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अजीत द्विवेदी नें बताया की उनके साथियों के साथ जमकर मारपीट की गयी| उनके अभिलेख लूट लिए गये| उनको चोटें भी आयीं हैं| जब तक मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती लेखपाल संघ थानें में ही डटा रहेगा|