बच्चों नें पसंद कीं कार्टून वाली राखियां

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बहन-भाई के प्यार का प्रतीक राखी के त्योहार के एक दिन पूर्व यानी रविवार को बाजार में राखी की जमकर खरीददारी हुई | बाजारों में पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं बच्चो की कार्टून किरदारों की राखियां पहली पसंद रहीं|

भाई-बहन का रिश्ता दोस्ती और सुरक्षा का प्रतीक है। इसी संबंध को मनाने के लिए बाजारों में तरह-तरह की राखियां सजी रहीं राखियों को इस बार आकर्षक पैकेजिंग व तोहफों के साथ बाजार में उतारा गया है। इस बार बाजार में प्रिंटेड राखियां खास हैं। बाजारों में प्रिटिंग का ऑर्डर मिलना हफ्ते भर पहले शुरू ही हो गया है। इसके साथ ही ब्रेसलेट व कड़े वाली
राखियां भी लोगों को लुभा रही हैं। यह मजबूत होने के साथ ही टिकाऊ हैं। सोने व चांदी से बनी राखियां भी लोगों की डिमांड लिस्ट का हिस्सा हैं। महिलाओं का कहना है कि सोने व चांदी की बनी राखियां भाइयों के आगे धाक जमाती हैं। साथ ही यह एक तरह से छोटा सा निवेश है। अन्य राखियां हफ्ते दो हफ्ते में हाथ से टूट कर गिर जाती हैं, लेकिन यदि हाथ पर सोने व चांदी की राखी हो तो उसकी हिफाजत की जाती है। चांदी की राखियों में भी आकर्षक डिजाइन है। जहां तक दाम की बात है तो यह इतनी महंगी भी नहीं है।
बच्चों की राखियां बनी बाजार की रौनक

बड़े तो बड़े, छोटे बच्चों की राखियां भी रंग जमाने में पीछे नहीं है। यूं तो बाजार में हर साल कुछ न कुछ खास होता है। बच्चों की बात करें तो उन्हें कार्टून, सुपर हीरो, टॉय काफी पसंद होते है। ऐसे में उनके लिए विशेष रूप से सीनचेन, डोरेमॉन, ड्रैगन, रेंजर, मोटू-पतलू आदि कार्टून करेक्टर वाली राखियां बाजारों में खूब बिक्री हुईं| लाइट वाली राखी नें भी बच्चों को अपनी आकर्षित किया|