फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते 24 घंटे में दो डग्गामार बसों के खिलाफ कार्यवाही कर सीज किया गया| जिससे डग्गामार बसों का संचालन करनें वालों में खलबली मच गयी| एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम, फर्रुखाबाद राजेश कुमार की टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग करते हुए एक बस को पकड़ा गया । बस के द्वारा जयपुर से फर्रुखाबाद तथा हरदोई की सवारियां ले जाई जा रही थी। बस में निश्चित सीट क्षमता से अधिक सीट लगी पाई गई। बस को पकड़ कर रोडवेज के बस अड्डे पर सीज कर दिया गया| तथा उस पर 45,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया । बीते दिन भी जयपुर से सवारी लाने वाली एक बस को सीज किया गया था, तथा उस पर भी रूपये 30,000 का जुर्माना लगाया गया था । एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत नें बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा|