अबैध कब्जा कर बनायी गये भवनों की हुई पैमाइश

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) तालाब की भूमि पर अबैध कब्जा कर बनाये गयी प्लाटिंग की जाँच कर पैमाइश की गयी| जिसमे बड़ी संख्या में तालाब पर ही कब्जा पाया गया|
दरअसल फर्रुखाबाद निवासी एक शिकायतकर्ता ने शासन में ठंडी सड़क के डिग्गीताल की शिकायत की थी, कि तालाब की भूमि पर अबैध रूप से प्लाटिंग कर भवन बनाएं गये| शिकायत पर जांच कमेटी भी बनायी गयी| जाँच कमेटी में नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय, ईओ नगर पालिका रविन्द्र कुमार मौके पर पंहुचे और लगभग तीन घंटे तक लाल दरवाजे से आईटीआई तक व बाद में डिग्गीताल पैमाइश करवायी गयी| जिसमे बसपा नेता अनुपम दुबे के होटल पर भी नापजोक की गयी| डिग्गी ताल की पैमाइश होनें से भवन स्वामियों में खलबली मच गयी| नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बताया कि शासन में की गयी शिकायत पर मौके पर जाँच समिति नें आकर जाँच की है| जिसकी रिपोर्ट भेजी जायेगी|