कुत्ता पालने वालों के बनेंगें लाइसेंस, बंदरों को पकड़ने का चलेगा अभियान

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी डॉ.वी.के. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर फतेहगढ़ में जिला स्तरीय व्यापार बंधु समिति की बैठक का आयोजन किया गया|
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि लालसराय में बनने बाली पार्किंग के निर्माण का टैंडर हो गया है, इसी हफ्ते कार्य प्रारंभ होगा| व्यापारियों द्वारा बताया गया कि शहर में घुमना व पल्ला में वेडिंग जोन चिन्हित है जिलाधिकारी द्वारा वहाँ पर सुबिधाओं को विकसित कर जगह आवंटित करने के लिये ईओ को निर्देशित किया गया| जिलाधिकारी द्वारा रेलवे रोड पर दोनों तरफ नाली के स्टीमेट को रिवाइज कर पालिका बोर्ड से पास करा जिलास्तरीय कमेटी के सामने प्रस्तुत करने के निर्देश दिये व ईओ,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी,नगर मजिस्ट्रेट रेलवे रोड पर मौके पर जाकर निरीक्षण करने के लिये निर्देशित किया गया|
व्यापारियों द्वारा मंडी में लाइसेंस के नवीकरण में आ रही समस्याओ को उठाया गया| मंडी समिति के सभापति नगर मजिस्ट्रेट को नियमानुसार नवीनीकरण करने के लिये निर्देशित किया गया| व्यापारियों द्वारा चौक फीडर, लकूला फीडर, आईटीआई फीडर पर बिजली कटौती व बार- बार ट्रिपिंग की समस्याओं से अवगत कराया गया| जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर को बिजलीघर पर जाकर लॉग बुक के निरीक्षण करने व समस्याओं के समाधान कराने के लिये निर्देशित किया गया|
कुत्ते पालनें वालों के बनेंगे लाइसेंस
डीएम नें नगर पालिका को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर कुत्तो को पालने वालो को लाइसेंस प्रदान करे व जागरूक करे, आवारा कुत्तों का नियमानुसार कार्यवाही कर बधियाकरण करे| बीते 03 सालों में नगर क्षेत्र में लगे वाटर कूलरों को जाँच कर सही कराने के लिये निर्देश दिये गये, व्यापारियों को जिला अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर इलाज उपलब्ध कराने के लिये सीएमएस को निर्देशित किया गया।
बंदरों को पकड़ने का चलेगा अभियान
नगर पालिका को बंदरो के आतंक से मुक्ति के लिये कार्ययोजना बनाने व अभियान चलाकर बंदरो को पकड़ने के के लिये निर्देशित किया गया|