बाबा नीव करोरी के दर्शन को पंहुची अमेरिकी श्रद्धालु ‘रिया’

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बाबा नीब करोरी की काफी लोकप्रियता है। न सिर्फ देश बल्कि विदेशों से भी लोग उनके अनुयायी हैं | नीम करोली बाबा की ख्याति देश-विदेश तक अधिक फैली हुई है। ऐसा माना जाता है कि उनके द्वारा किए गए चमत्कारों को वर्तमान में भी याद करते हैं। उनके दर्शन को मंगलवार अमेरिकी श्रद्धालु रिया पंहुची लोग कुतूहल से उसे देख रहे थे, वह सभी से नीम करोरी बाबा की जय कह रही थी|

अमेरिका से कानपुर और कानपुर से रोडबेज बस के यात्रा करते हुए अमेरिकी श्रद्धालु रोडबेज बस अड्डे पंहुची| जेएनआई न्यूज की टीम ने उससे बात की तो उसने अपना नाम बताया रिया बताया| उसने कहा की उसने नीम करोरी बाबा के दर्शन को मंगलवार का दिन ही चुना था| उसका पूरा परिवार्र बाबा का अनुयायी है| लेकिन फिलहाल वह अकेले ही दर्शन के लिए आयी हैं| वह दोपहर 3 बजे नीम करोरी जानें वाली बस से रवाना होगी| उसको बाबा नीम करोरी में पूरी आस्था है|
मार्क जुकरबर्ग और स्टीव जॉब्स भी थे भक्त
बाबा नीम करोली के भक्तों में न सिर्फ आम लोग बल्कि देश-दुनिया की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं। एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग, हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स भी नीम करोली बाबा के भक्त रहे हैं। बता दें कि साल 1974-76 के बीच एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स आध्यात्मिक यात्रा के लिए भारत पहुंचे थे। हालांकि जब तक स्टीव जॉब्स कैंची धाम नैनीताल पहुंचते बाबा समाधि ले चुके थे।बताया जाता है कि स्टीव को एप्पल के लोगो का आइडिया कैंची धाम आश्रम से ही मिला था। कहते हैं कि बाबा नीम करोली को सेब बहुत पसंद थे और वह बड़े चाव से सेब खाया करते थे। इसी कारण स्टीव जॉब्स ने अपनी कंपनी यानी की एप्पल के लोगो के लिए कटा हुआ एप्पल चुना था। इसी तरह जब मार्क जुकरबर्ग फेसबुक को बेचने पर काफी असमंजस में थे। तब स्टीव जॉब्स ने जुकरबर्ग को भारत की आध्यात्मिक यात्रा पर जाने की सलाह दी।