सोता नाले में डूबे छात्र की मौत, चार घंटे बाद मिला शव

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) विवाह समारोह में शामिल होनें रिश्तेदारी में आये बालक सोतानाला में डूब गया| जिससे उसकी तलाश शुरू की गयी| चार घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ|

थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर निवासी चन्द्र मोहन दिल्ली में काम करता है| उसके भतीजे का विवाह आगामी 15 जुलाई को है | लिहाजा वह अपने परिवार के साथ गाँव आया था |शुक्रवार को चन्द्र मोहन का 13 वर्षीय पुत्र नारायण गाँव के अन्य बच्चो के साथ सोता नाला पर नहाने गया | उसी दौरान उसका पैर अचानक फिसल गया| जिससे वह डूब गया |जानकारी होनें पर विवाह के घर में सुखियों की जगह मातम पसर गया| नारायण की मां कुसुम देवी सोता नाला पर परिजनों के साथ पंहुची और उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी,नायब तहसीलदार अभिषेक यादव, चौकी इंचार्ज विमल कुमार, लेखपाल कुलदीप तिवारी आदि मौके पर पंहुचे| पांचाल घाट से गोताखोरों की टीम को बुलाकर डूबे बालक की तलाश शुरू की गयी| दोपहर 12 बजे नारायण डूबा था और उसका शव चार बजे बरामद हुआ|