गर्मी के बाद बरसात भी लाई आफत,झमाझम बारिश से जलमग्न हुआ शहर

FARRUKHABAD NEWS UP NEWS जिला प्रशासन सामाजिक


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आखिर वही हुआ…जिसका अनुमान पहले से ही लगाया जा रहा था। बुधवार को जनपद में मानसून ने अपना असर दिखाया और झमाझम वर्षा हुई तो पूरा शहर जलभराव के दर्द से कराह उठा। इसके साथ ही नगर पालिका के दावों और वादों की पोल भी खुल गई। नाले-नालियों और गली पिट साफ होने का अफसरों का दावा हवाहवाई ही साबित हुआ। हर साल जहां जलभराव होता है, वहां भी इस समस्या को दूर करने का ठोस निदान नहीं खोजा जा सका। रही-बची कसर सड़कों और नालियों के निर्माण में खराब निर्माण कार्य ने पूरी कर दी।सड़कें नीची और नालियां ऊंची होने के चलते जलभराव की समस्या दूर नहीं हुई। नतीजा यह रहा कि सुबह पहली जोरदार बारिश में सड़कों और गलियों में दो से तीन फीट तक पानी भरा होने से नगरवासियों को घरों में ही कैद होकर नगर पालिका को कोसना पड़ा| बरसात के सीजन में भी जगह-जगह खोदाई से सड़कों पर फैले कीचड़ में फिसलकर लोग चुटहिल हो गए। पानी में फंसे लोग दोपहिया वाहन घसीटते नजर आए।पहली तेज बरसात में शहर के हर गली-मुहल्ले में जलभराव से लोग परेशान रहे।आज सुबह शुरू हुई बरसात में लगभग पूरा शहर जलभराव की चपेट में आ गया। महज डेढ-घंटे की मूसलाधार बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया। मैदान, तालाब और सड़कें नहरों में तब्दील हो गई। गली कूचों में भरा पानी घरों में घुसने लगा। सरकारी दफ्तर भी इस अव्यवस्था से अछूते नहीं रहे। कहीं अभिलेख भीगे तो कहीं बारिश के पानी से काम काज प्रभावित हुआ। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में कचहरी व विकास भवन आए फरियादियों को रास्ते में ही नहीं जिला मुख्यालय के दफ्तरों तक पहुंचने में भी दिक्कतें आई। आम सड़कों की तो बात ही छोड़िए शहर की मुख्य मार्ग भी नहर की शक्ल में नजर आई।