ग्रामीण से मारपीट में प्रधान संघ अध्यक्ष सहित चार फंसे

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता)ग्रामीण से मारपीट करनें के मामले में प्रधान संघ अध्यक्ष सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है | पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है |
थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर जोगराजपुर निवासी धर्मपाल नें दर्ज करायी एनसीआर में कहा कि वह अपने घर जा रहा था इमादपुर सोमवंशी के निकट प्रधान संघ के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, रोनू उर्फ संजय, पिंटू, सुधीर का भाई पता अज्ञात नें उसके साथ मारपीट व गाली गलौज का मोबाइल तोड़ दिया|
थानाध्यक्ष रणविजय सिंह नें बताया एनसीआर दर्ज को गयी है| जांच की जा रही है|