फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में बुधवार को भी भीषण गर्मी व लू से आम जनमानस को मुसीबत का सामना करना पड़ा,अगले सात दिनो तक मौसम में कोई ख़ास बदलाव कि उम्मीद नहीं है।जिलेभर में गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है। चाहे आमजन हो या पशु पक्षी, सभी इस गर्मी से प्रभावित हो रहे है। दोपहर में तेज धूप के कारण सडकें सूनी हो गई हैं। लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है। जरूरी काम के लिए ही लोग घर से बाहर निकल रहे है। तेज गर्मी के कारण लोगों को दिनचर्या प्रभावित हुई है। अब लोग सुबह जल्दी या देर शाम को निकलना पसंद कर रहे है।सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। मई-जून में पड़ रही गर्मी व लू ने पिछले कई वर्ष के रिकार्ड को तोड़ दिया है। मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है ताकि लू की चपेट में आने से बचाया जा सके। आज जनपद का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक रहा।