फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)ईद-उल-अजहा को लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा शांति समिति की बैठक की गई है,जिसमे सभी को सौहार्द बनाये रखनें की अपील की गयी|
थानाध्यक्ष जेपी शर्मा ने कहा कि बकरा ईद के मौके पर गंदगी इधर-उधर ना फेकें और साफ सफाई का ध्यान रखें। साथ ही चेताया कि ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे दूसरे संप्रदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। किसी तरह की भी अफवाह न फैलाएं। कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सफाई की समुचित व्यवस्था की जाएगी। आप लोग भी नगर को स्वच्छ रखने में हमारा सहयोग करें। फिलहाल शान्ति कमेटी में नगर पालिका का कोई भी अधिकारी मौजूद नही था| कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर जानवरों की कुर्बानी न दी जाए। पप्पन मियां, पुन्नी शुक्ला, श्याम सुन्दर लल्ला ,संजय गर्ग , अनुपम रस्तोगी आदि रहे|