युवक की हत्या की सूचना पर ग्रामीणों ने घटियाधाट चौकी घेरी, जाम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर कोतवाली के गांव अमेठी जदीद के अतीक के १६ वर्षीय पुत्र फैजान की हत्या की खबर मिलते ही गाव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने घटियाघाट पुलिस चौकी का घेराव कर प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारी को खरी- खोटी सुनायी। ग्रामीणों के तेवर देख पुलिस दो घंटे तक मूक दर्शक बनी रही। आक्रोशित ग्रामीणों ने चौकी के सामने जाम लगा दिया और घटियाघाअ चौराहे पर लगी प्रतिमा की रेलिंग तोड़ दी।

ग्राम अमेठी जदीद के फैजान की हत्या की खबर पहुंचते ही उसके घर में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीण घटियाघाट पुलिस चौकी पहुंच गये और पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। विदित है कि फैजान बिजली मिस्त्री का काम करता था। फैजान को बिजली बोर्ड सुधरवाने के लिए अपहर्ता दोपहर को ही बहाने से बुलाने आया थे। लेकिन काम अधिक होने के कारणा फैजान के पिता अतीक ने उससे शाम को आने के लिए कहा। शाम को वह पुन: आया और अपने साथ बुला ले गया। रात तक घर न लौटने पर परिजनों की ओर से अपहरण हो जाने की आशंका की सूचना घटियाघाट चौकी व कोतवाली में दी गई। फैजान की लावारिस लाश जनपद शाहजहांपुर के जलालाबाद में बरामद होने पर वहां फैजान का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। समाचारपत्रों में लावारिस लाश मिलने की सूचना किसी ने रविवार को फैजान के परिजनों को दी। यहां से गये लोगों ने फैजान के कपड़ों के आधार पर शिनाख्त की।

हत्या की जानकारी मिलने पर गांव में आक्रोश फैल गया। भारी संख्य में आक्रोशित ग्रामीणों ने घटियाघाट चौकी पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। युवक हाथों में लाठियां लेकर हंगामा कर रहे थे। टैंकर, ट्रक व रोडवेज बसें आड़ी- तिरछी खड़ी कर चौकी के सामने जाम लगा दिया। पुलिस व पीएसी जवान चुपचाप खड़े रहे। चौराहे पर लगी प्रतिमा की रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई। अमेठी जदीद के ग्रामीणों के साथ् ग्राम चांदपुर व सोता बहादुरपुर के ग्रामीण भी आंदोलन में शामिल हो गये। परिजन फैजान का शव कब्र से निकालकर लाये जाने की मांग करने लगे। लोगों से कहा कि घटना का खुलासा होना चाहिए। बसपा नेता यूनुस अंसारी और सोता बहादुरपुर के प्रधान जमील खां ने अधिकारियों से वार्ता की।

हंगाम बढ़ता देख सीओ सिटी व नगर मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच गये। वार्ता के बाद सीओ सिटी डीके सिसौदिया ने घटियाघाट चौकी प्रभारी रामसूरत वर्मा को जलालाबाद भेज दिया। सीओ सिटी ने आश्वासन दिया कि तहरीर मिलते ही हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।  सिटी मजिस्ट्रेट महेंद्रकुमार मिश्र ने भी लोगों को समझाने की कोशिश की। यूनुस अंसारी, जमील खां, हाजी शादाब हुसैन आदि ने लोगों को शांत कर जाम खुलवाया तो पुलिस ने फंसे वाहनों को निकाला।