मोहम्मदाबाद संकिसा मार्ग को 4 लेन बनाने का प्रस्ताव

FARRUKHABAD NEWS


फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में जनपद के धर्मार्थ मार्गो के चौड़ीकरण,सुदृनीकरण एवं विकास हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के संवंध में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में किया गया|

जिलाधिकारी द्वारा कायमगंज से कंपिल रोड का चौड़ीकरण/सुदृनीकरण का प्रस्ताव, मोहम्मदाबाद संकिसा रोड से नींव करौरी तक चौड़ीकरण/सुदृनीकरण व स्ट्रीटलाइट
लगाने का प्रस्ताव, मोहम्मदाबाद संकिसा रोड को 04 लेन बनाने का प्रस्ताव, खुदागंज से श्रृंगिरामपुर तक चौड़ीकरण व सुदृनीकरण व पांचाल घाट से दुर्वाशा ऋषी आश्रम एवं मेले

की तरफ की रोड के प्रस्ताव बनाकर तीन दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश लोकनिर्माण
विभाग को दिये| जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को जनसुनवाई 10 से 12 के उपरान्त प्रतिदिन फील्ड में जाकर सभी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये| बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि रहे|