बंदियों की समस्याओं के निस्तारण के आदेश

FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अधिकारियों नें जिला जेल व सेन्ट्रल जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया | जहाँ बंदियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के आदेश दिए|
जिल जज विनय कुमार, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, एसपी विकास कुमार नें संयुक्त रूप से दोनों जेलों का औचक निरीक्षण किया| जिला जेल में बाल बैरक, अस्पताल, अन्य बैरकों एवम महिला बैरक का निरीक्षण किया । कारागार में बंदियों मिलने वाली सुविधाओं , चिकित्सा, भोजन, साफ सफाई की व्यवस्था, शौचालय की सफाई और संख्या, दिन और रात्रि , बंदियों के नहाने धोने की व्यवस्था, लीगल एड के बारे में जानकारी की ।महिला बैरक में भी महिला बंदियों के भोजन, साफ सफाई , हाईजेनिक कंडीशन, महिला बंदियों को मिलने वाली व्यक्तिगत जरूरत की चीजों के बारे में जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद से जानकारी ली । जेल अधीक्षक ने बताया कि महिलाएं का खाना महिला बैरक में ही अलग से स्वयं महिला कैदियों द्वारा ही बनाया जाता है । महिलाएं और उनके साथ रह रहे बच्चों को जरूरत की सभी आवश्यक चीजे तय समय पर महिला उपकारापाल की देख रेख में उपलब्ध करा दी जाती है । कारागार में दो हजार लीटर प्रतिघंटा की क्षमता का आरओ वाटर सिस्टम लगा है पीने के पानी की आपूर्ति उसी से होती है । जिला जेल में कारापाल अखिलेश कुमार, उपकारापाल अवनीश कुमार, वैभव कुशवाह, मुकेश गौड़,सरोज देवी, कृष्ण कुमारी आदि रहे ।
केन्द्रीय कारागार में उच्च सुरक्षा बैरग में भी परखी व्यवस्था
सेन्ट्रल जेल में जिलाजज, डीएम-एसपी ने भोजन व्यवस्था देखी | जिला जज नें बंदियों के लिए बनायीं गयी मिक्स दल, रोटी सब्जी की गुणबत्ता खुद खाकर चेक की| खानें की गुणबत्ता बेहतर मिली| उन्होंने अस्पताल में बंदियों के स्वास्थ्य की जानकारी के साथ ही दवाओं आदि की जानकारी ली | पानी की व्यवस्था को देखा| जहाँ आरओ लगा मिला| अधिकारियों नें हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद सपा के पूर्व सांसद रमा शंकर यादव, आईएसआई एजेंट मुन्ना पाकिस्तानी आदि की बैरक की व्यवस्था देखी |