किताब विक्रेता सहित दो जगह चोरी का प्रयास

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बीती रात चोरों नें किताब विक्रेता की दुकान सहित दो जगह चोरी का असफल प्रयास किया | चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी | पुलिस मामले की जाँच कर रही है|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुकीखेल निवासी शीलू पुत्र सैयब की बुक सेलर की मोहल्ला नई बस्ती में दुकान हैं| उन्होंने गोदाम में सीसीटीवी लगा रखें हैं | गोदाम के ऊपर वह परिवार के साथ रहते हैं| बीती रात लगभग 3 बजे चोरों नें उनकी गैलरी में लगा बल्ब उतारा तो उन्होंने सीसीटीवी में देख लिया| आबाज देनें पर चोर मौके से भाग गये | चोर सीसीटीवी में कैद हो गये | वहीं कुकीखेल में ही रिहाना पत्नी नन्हे मंसूरी के घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ा| रिहाना परिवार के साथ बाहर गयीं हुई हैं| सूचना मिलने पर कस्बा चौकी इंचार्ज विद्या सागर तिवारी मौके पर पंहुचे और पड़ताल की |