फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)घर में घुसकर सामान व जेबरात चोरी करनें में रिटायर्ड शिक्षक सहित आधा दर्जन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है| पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहल्ला बजरिया हरलाल निवासी ज्योति परिहार पत्नी स्वर्गीय राघवेन्द्र सिंह परिहार नें एफआईआर दर्ज करायी| जिसमे कहा कि उनके पति राघवेन्द्र सिंह की मौत के बाद उनकी सम्पत्ति की मालकिन वह खुद है| वह अपने नाबालिक पुत्रों सर्वज्ञ व विश्रुत के साथ रहती रहती है| सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगवा रखे हैं| रिटायर्ड शिक्षक रणवीर सिंह परिहार पीडिता के ससुर है| वह बजरिया हरलाल निवासी है| बीते15 मई को वह अपने साथ अनीता पत्नी गुड्डू, शिवम पुत्र गुड्डू, गुड्डू, संध्या व वर्षा को लेकर आये, उन्होंने दरवाजे की कुंडी को काटकर कमरे के भीतर रखे कमरे के भीतर रखे सूटकेस जिसमे जेबरात के साथ ही 50 हजार की नकदी आदि निकालकर जा रहे थे, उसी दौरान ज्योति आ गयीं जिसे देखकर सामान सहित आरोपी फरार हो गये| मामला सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया| जाँच उपनिरीक्षक मदन लाल को दी गयी है|
ससुर ने भी दर्ज करायी करायी थी एफआईआर
रिटायर्ड शिक्षक रणवीर सिंह परिहार नें अपनी पुत्रबधू ज्योति परिहार के साथ ही पौत्र सर्वज्ञ के खिलाफ घर में घुसकर चोरी करनें का मुकदमा दर्ज कराया था| फिलहाल पुलिस नें जबाबी मुकदमा दर्ज किया है|