किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान राख

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती देर रात किराना दुकान में भीषण आग लग गयी | जिससे किरानें का लाखों रूपये का सामान राख हो गया | मौके पर दमकल की गाड़ियों नें पंहुचकर आग पर काबू पाया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाग कूंचा निवासी राजन पाण्डेय पुत्र संजय पाण्डेय की थाना कादरी गेट के मन्नीगंज में किरानें की थोक दो मंजिला दुकान है| राजन नें बताया कि बीते रविवार को देर शाम दुकान को बंद कर घर चले गये| देर रात लगभग 2:50 बजे सूचना मिली कि दुकान में आग लग गयी गयी है| आग लगनें की जानकारी पर राजन परिजनों और साथियों के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने दमकल को सूचना दी| सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पंहुची और लगभग दो घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| लेकिन तब तक लाखों का माल जलकर राख हो गया था| राजन पाण्डेय नें बताया कि दुकान में लगी आग से लगभग 15 से 16 लाख रूपये का सामान जल गया है| लगभग एक साल पूर्व ही दुकान खोली थी | राजन नें बताया कि जब दुकान बंद की थी तो बिजली के सभी उपकरण बंद किये थे| जिसके बाद जब आग लगने पर पंहुचे तो शटर एक तरफ उचका हुआ था| जिससे उन्होंने किसी के द्वारा आग लगानें का शक जाहिर किया है|
थानाध्यक्ष कादरी गेट अबध नारायण पाण्डेय नें जेएनआई को बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी| किसी के द्वारा आग लगाने का आरोप गलत है|