भूमि बिक्री करानें के विवाद में सत्यपाल को उतारा था मौत के घाट, दो सगे भाई गिरफ्तार,तीन फरार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) भूमि बिक्री करनें के विवाद में ग्रामीण को लाठी-डंडो से पीटकर मौत के घाट उतारा गया था| पुलिस नें सोमवार को दो आरोपियों को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया| जबकि घटना के 6 दिन बाद भी तीन आरोपी फरार हैं |
विदित है कि बीते 27 मार्च 2024 को ग्राम नकटपुर निवासी सत्यपाल कुबेरपुर मौजे के खेत पर गया था | उसी दौरान उसकी लाठी-डंडो से पीटकर हत्या कर दी गयी थी| हत्या के आरोप में मृतक के भाई नेत्रपाल नें गाँव के ही आरोपी संजीब, कुलदीप, कमलप्रताप पुत्र रामनिवास, शेर सिंह पुत्र दयाराम व भूरे पुत्र महिपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था| मौके से ही आरोपी संजीब को भीड़ नें पकड़ लिया था| जिसकी पिटाई भी कर दी गयी थी | जिसके बाद संजीब को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था | जहाँ उसका उपचार चल रहा था| सोमवार को पुलिस नें संजीब व उसके भाई कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया | आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल (डंडा) व हत्या के समय संजीब द्वारा पहनी हुई शर्ट बरामद की | आरोपियों नें पुलिस को बताया कि सत्यपाल नें उनकी जमीनें बिक्री करा दी| जिसका पैसा भी उन्हें नही मिला| जिससे उनका परिवार बर्बाद हो गया| इसी रंजिश में सत्यपाल को मौत के घाट उतारा|
कोतवाल मनोज भाटी नें जेएनआई को बताया कि अन्य फरार तीनों आरोपियों कको भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा| दो आरोपियों को जेल भेजा गया है |