लैम्प लाइटिंग एवं फ्रेशर पार्टी में मानव सेवा की ली शपथ

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) स्वामी विवेकानन्द काॅलेज ऑफ नर्सिंग में लैम्प लाइटिंग एवं ओथ सेरेमनी का आयोजन किया गया| जिसमे छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम कर रंग बिखेरा|
मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। कार्यक्रम में जीएनएम के 2023-24 बैच के विद्यार्थियों ने लेडी विद द लैंप नाम से विख्यात फ्लोेरेन्स नाइटेंगल से प्रेरणा लेते हुए मानव सेवा की शपथ ली। मुख्य अतिथि के रूप में शहर के विख्यात डाॅ. मनोज मेल्होत्रा, विशिष्ट अतिथि सीनियर फिजीशिएन डाॅ. प्रशान्त श्रीवास्तव, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. विवेक सक्सेना, स्त्री एवं प्रसूता रोग विशेषज्ञ डाॅ. शोभा सक्सेना, सिविल हाॅस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 राणाप्रताप, मोटीवेशनल स्पीकर नेहा श्रीवास्तव रहीं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गयीं| जिसमें मुख्य रूप से भाषण, नृत्य एवं खेल का आयोजन किया गया। वर्ष भर संस्था में अध्यनरत सभी विजेता विद्यार्थियों को अतिथियों के द्वारा पुरूस्कार एवं सम्मान पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया।
संस्था प्रबन्धक अनुराग दुबे ने कहा कि संस्था भविष्य में इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के हित में करवाती रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि न्यूनतम शिक्षण शुल्क में अच्छी सांस्कृतिक शिक्षा देने का प्रयास संस्था के द्वारा नित प्रतिदिन किया जाता रहेगा, जिससे बच्चों के भविष्य का निर्माण सांस्कृतिक शिक्षा के परिवेश में हो सके। प्राचार्या स्मृति सिंह , संस्था अध्यक्ष विनोद कुमार अग्निहोत्री, संस्था डायरेक्टर डाॅ0 सचिन दुबे, शिवस्वरूप पाठक, अभिषेक मिश्रा, प्रमोद तिवारी, रामजी वाजपेयी, लालाराम दुबे, विनीत अग्निहोत्री, सुरेन्द्र पाण्डेय, प्रमोद दीक्षित, डाॅ. राघवेन्द्र अग्निहोत्री रहे| संचालन वैभव सोमवंशी द्वारा किया गया।