फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) चुनावी बॉन्ड के विवरण का खुलासा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से जून तक का समय मांगने के भारतीय स्टेट बैंक के कदमों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार अपने ‘संदिग्ध लेन-देन’ को छिपाने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रही है। मामले में आरबीआई गवर्नर को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा|
जिलाध्यक्ष शकुंतला गौतम व नगर अध्यक्ष पूर्ण प्रकाश उर्फ पुन्नी शुक्ला नें एसबीआई फर्रुखाबाद शाखा के बाहर प्रदर्शन कर बैंक प्रबन्धक को ज्ञापन सौंपा | जिसमे कहा कि कि सरकार अपने संदिग्ध लेनदेन को छिपाने और चुनावी बॉन्ड से संबंधित सुप्रीमकोर्ट के फैसले को नाकाम बनाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक का ढाल के रूप में उपयोग कर रही है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने राजनीतिक दलों द्वारा भुनाए गए प्रत्येक चुनावी बॉन्ड के विवरण का खुलासा करने के लिए 30 जून तक समय बढ़ाने का सुप्रीमकोर्ट से अनुरोध किया। पिछले महीने अपने फैसले में कोर्ट ने एसबीआई को 6 मार्च तक निर्वाचन आयोग को विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। कांग्रेसियों नें बैंक के बाहर नारेबाजी भी की | इस दौरान महेश चन्द्र वर्मा, पीएन सक्सेना, जानकी शुक्ला, दीपक चतुर्वेदी, नसरीन, अभिषेक सारस्वत, प्रभात कटियार, कन्हैया बाथम आदि रहे |