दिल्ली घेरने जनपद से सैकडों भाकियू कार्यकर्ताओं के जानें की तैयारी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जैसे-जैसे 13 मार्च नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे एक बार फिर किसान आंदोलन की आहट सुनाई दे रही है| न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अन्य मांगों के लिए किसानों ने दिल्ली पहुंचने की घोषणा की है। तीन साल पहले भी किसान 26 जनवरी को दिल्ली पहुंच गए थे, उस दौरान सड़कों पर काफी उपद्रव मचा था। आगामी 13 मार्च को दिल्ली के लिए रवाना होनें की रणनीति भाकियू नें फिर बनायी गयी| जनपद में पहले से ही धारा 144 लागू है |
फतेहगढ़ के नेकपुर स्थित मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा के आवास पर भाकियू टिकैत गुट की बैठक का आयोजन हुआ| बैठक में दिल्ली जाकर किसान आन्दोलन को धार देनें पर विचार हुआ | भाकियू नेताओ नें कहा कि किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने समेत अन्य मांगों के साथ 13 मार्च को दिल्ली कुच करेंगे| बैठक में प्रति एक व्लाक अध्यक्ष को 250 लोगों के हिसाब से भीड़ लानें की जिम्मेदारी दी गयी|
बैठक में मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा नें कहा गया कि 13 मार्च को शुरू होने वाले दिल्ली कूच और किसान आंदोलन की रणनीति बनी है| किसान मार्च फरवरी को दिल्ली की ओर ट्रेन से कूच करेंगे | जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य, लक्ष्मी शंकर जोशी, मुकेश शर्मा, राज तिवारी, बिट्टो अवस्थी, संजय यादव, रजनी तिवारी, मनीष मिश्रा आदि रहे|