भाजपा नें सांसद मुकेश राजपूत को बनाया लोकसभा प्रत्याशी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व नें तीसरी बार फिर सांसद मुकेश राजपूत पर विश्वास जताते हुए उन्हें लोकसभा फर्रुखाबाद का प्रत्याशी बनाया है| जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर और दावेदारों में मायूसी छा गयी है|
दरअसल सांसद मुकेश राजपूत नें फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से साल 2014 में भाजपा नेता मुकेश राजपूत ने चुनाव जीता था । उसके बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी मुकेश राजपूत विजयी होकर लोकसभा पंहुचे| इस बार तीसरी बार उन्हें भाजपा नें टिकट देकर उन पर विश्वास जताया है| वह 2000 से 2005 और 2006 से 2012 तक फर्रूखाबाद जिला पंचायत में दो कार्यकाल के लिए अध्‍यक्ष रहे। मई, 2014 में 16वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए। एक सितम्‍बर 2014 से कृषि संबंधी स्‍थायी समिति, परामर्शदात्री समिति, खाद्य प्रसंकरण उद्योग मंत्रालय के सदस्‍य हैं। 15 सितम्‍बर 2014 से संसद सदस्‍य स्‍थानीय क्षेत्र विकास योजना एमपीलैड्स संबंधी समिति के सदस्‍य भी रहे। सांसद मुकेश राजपूत नें जेएनआई को बताया कि पार्टी नें उन पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतर कर लोकसभा की सीट जीतकर दूंगा|