फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) एक माह के कल्पवास के बाद बीते दिन पूर्णिमा के बाद मिनी कुंभ मेला राम नगरिया के समापन के साथ गंगा किनारे बसा तंबुओं का शहर उजड़ गया है। लोग तंबुओं को उखाड़कर अपने वाहनों से अपने घरों को वापस लौटते नजर आये। कल्पवास कर रहे लोग अब जल्दी घर पहुंचने की कोशिश में लगे हुए हैं।लोगों की वापसी से मुख्य मार्गो पर जाम की स्थिति रही।
बीते 25 जनवरी को मेला रामनगरिया का आधिकारिक रूप से शुभारम्भ किया गया था | जिसका 25 फरवरी को समापन हो गया| शनिवार को कल्पवासियों नें माघी पूर्णिमा का स्नान व अंतिम पूजा-अर्चना अनुष्ठान के कार्यक्रम संपन्न किए गए। कल्पवासियों ने स्नान के साथ ही मां गंगा से अगले साल फिर बुलाने की मनौती मांगी और घर के लिए रवाना होने लगे। रविवार को भी पतित पावनी से फिर बुलाने की मनौती मांग कल्पवासी अपने-अपने घर को सुबिधा अनुसार रवाना होते नजर आये| रविवार शाम तक लगभग सभी राउटी उखड़ चुकी थीं।
मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित नें बताया कि लगभग सभी कल्पवासी वापस हो गये है| कुछ कल्पवासी बचे हैं जो वापस हो रहें है|