नि:शुल्क शिविर में उपकरण पाकर चहके दिव्यांगो के चेहरे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रूखाबाद:(नगर संवाददाता) नि:शुल्क दिव्यांग शिविर के अंतिम दिन भी आगे दिव्यांगो को उपकरण देकर उनके जीवन में रोशनी की नई किरण डालनें का कार्य किया गया | दिव्यांगों के चेहरे उपकरण पाकर खिले हुए नजर आये|
एस. एन. साध ट्रस्ट के सौजन्य में रविवार को नि:शुल्क शिविर का तीन व अंतिम दिन था | शिविर में फर्रुखाबाद के साथ ही हरदोई, मैनपुरी,अलीगंज, एटा के दिव्यांग पंहुचे | दिव्यांगो के लिए भोजन आदि की व्यवस्था भी रही | शिविर की संयोजक वरिष्ठ समाज सेवी डा. रजनी सरीन और ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी राकेश साध व चमकेश साध ने बताया कि अगला शिविर आगामी सितम्बर 2024 में लगाया जायेगा| दिल्ली से विशेष रूप से शिविर में अपनी सेवा प्रदान करने पंहुची मधु साध, रंजना साध,प्रिया साध, रितेश साध, राहुल साध ने सुबह से ही व्यवस्था सभाली। रविवार को शिविर में समापन पर शहर के जाने-माने ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. शिखर सक्सेना व उनकी टीम ने मरीजो का परीक्षण कर उनको दवाइयां व कान की मशीन ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क दी।
वितरित किये गये उपकरणों की संख्या
रविवार को कुल पंजीकरण 130 हुये, जिसमे
कृत्रिम हाथ – 04
व्हीलचेयर- 09
छड़ी- 16
कैलिपर- 18
कृतिम पैर- 14
वैशाखी- 18
वॉकर- 09
जूते- 28
कान की मशीन- 45
रोहित गर्ग, उदय पाल, सुजीत श्रीवास्तव, शीश मेहरोत्रा, विजय, आकाश सिंह, राहुल कश्यप, प्रभात पाण्डे, रजत बाथम, नरेश, सत्यनारायण, रोबिन साध शेखर आदि नें सहयोग किया|