चित्रकूट:उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में आतिशबाजी के लिए रखे गए बम में अचानक विस्फोट हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित सरकारी अमला मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। अभी मरने वालों में पहचान नहीं हो सकी है।
चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के मैदान में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन हो रहा था। महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रात में आतिशबाजी का कार्यक्रम था। इसके लिए मंच के पीछे बम रखे गए थे।मंच के पीछे रखे बम अचानक फट गए, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि करीब पांच फीट गहरा गड्ढा हो गया है। विस्फोट से एक युवक का शव उछलकर 20 फीट ऊपर छत पर जाकर गिरा।