पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी नें कोर्ट में किया आत्म समर्पण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद नें न्यायालय मे सोमवार को आत्म समर्पण कर दिया| उन्हें कोर्ट नें न्यायिक अभिरक्षा में भी लिया| सुनवाई के बाद न्यायालय नें उन्हें जमानत दे दी |
विदित है कि कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम पितौरा निवासी पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने मोहल्ला कुटरा रहमत खां में मैसर्स आयशा आचर्ड स्कूल भवन का निर्माण कराया है। साल 2022 में निर्माण कार्य चल रहा था | उसी समय 9 दिसंबर 2022 को श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार ने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया था। वहां पर कार्य कर रहे श्रमिकों का रजिस्टर नहीं बनाया गया था। निरीक्षण के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी नें पाया कि महिला और पुरुष मजदूरों के लिए प्रथक शौचालय भी नहीं बने थे। चिकित्सा पेटी रखी थी, लेकिन उसमें औषधि नहीं थे। मौके पर निर्माणाधीन प्रतिष्ठान का पंजीकरण भी नहीं मिला। जिसके बाद भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन एवं सेवा शर्तें विनियमन) अधिनियम के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने अपर श्रम आयुक्त अंजूलता को आख्या सौंपी| 18 जनवरी 2023 को अपर श्रम आयुक्त अंजूलता ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपित पूर्व विधायक होने के कारण मुकदमा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एमपी-एमएलए) कोर्ट में भेज दिया गया। एसीजेएम ने लुईस खुर्शीद को समन जारी किया था। सोमवार को पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद नें न्यायालय में आकर आत्मसमर्पण कर दिया | अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह चौहान ने लुईस खुर्शीद की जमानत याचिका न्यायालय में पेश की | मामले में सुनवाई करनें के बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एमपी-एमएलए) ज्ञानेंद्र कुमार ने जमानत याचिका स्वीकार कर ली |