फर्रुखाबाद: 2 जून को होने वाली बीएड परीक्षा में मोबाईल फोन ले जाने पर रोक रहेगी| अपर जिलाधिकारी शुशील चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 2 जून को होने वाली बीएड परीक्षा 13 परीक्षा केन्द्रों पर नक़ल विहीन संपन्न करायी जाएगी, जहाँ परीक्षार्थी मोबाईल फ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे| उन्होंने बताया कि इसकी सूचना सभी केंद्र व्यवस्थापकों दे दी गयी है|
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इन 13 परीक्षा केन्द्रों को 3 जोन और 6 सेक्टरों में विभाजित किया गया है जहां मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गयी है| परीक्षा केंद्र प्रतिनिधि के रूप में 13 अधिकारियों कि तैनाती कर दी गयी है जो परीक्षा को शांतिपूर्वक तथा नक़ल विहीन संपन्न करवाएंगे| 2 जून को प्रातः 5 बजे सम्बंधित अधिकारी कोषागार से पेपर प्राप्त करके परीक्षा केंद्र ले जायेंगे तथा उत्तर पुस्तिकाएं लाकर जमा करेंगे|
डीआईओएस आर पी शर्मा ने बताया कि बीएड परीक्षा में कुल 7031 परीक्षार्थी भाग लेंगे जिनमे 6121 बालिका परीक्षार्थी हैं| एएसपी वी के मिश्रा ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल कि तैनाती कि जाएगी|