इश्क के दुश्मन जमाने को दी आशिकों ने अपनी मौत से मात

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम पिपरगाँव में बीते एरात इश्कबाजी में बाधा पडने से दुखी प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी| प्रेमी युगल के मर जाने पर गाँव में हाहाकार मच गया|

पिपरगाँव निवासी स्वर्गीय इंद्रनरायन दीक्षित के २२ वर्षीय पुत्र अनुज का शव बीती रात करीब १० बजे उसके दूसरे मकान की छत पर पड़ा देखा गया| इसी मकान के निकट रहने वाले अध्यापक मानिक उर्फ अनिल कठेरिया की २० वर्षीय पुत्री सोनम उर्फ मोनिका को भी मृत देखा गया|

यह खबर जंगल में आग की तरह फैलने से पूरे गाँव में हाहाकार मच गया| सोनम व अनुज का बीते तीन वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था| इस बात की जानकारी होने के बावजूद भी ऊगरपुर प्रायमरी स्कूल के अध्यापक अनिल ने बीते दिसंबर माह में सोनम का विवाह बरेली इज्जत नगर निवासी पंकज से कर दिया| विवाह के बाद सोनम प्रेमी से मिलने के कारण अधिकांस समय मायके में ही रही और चोरी छिपे रंग रेलिया मनाती रही|

अविवाहित अनुज का एक दूसरा मकान करीब १० कदम दूरी पर मौजूद है| जहां उसके जानवर बांधे जाते हैं| इस मकान व अनिल के मकान की छत मिली हुयी है| इसी छत पर दोनों चोरी छिपे मिलते थे| और यहीं से प्रेम की शुरूआत हुयी थी|

अनुज ऊगरपुर स्थित स्वामी आत्मदेव गोपालानंद कालेज में इंटर का छात्र था| बताया गया कि अनुज अपने मकान की छत पर जीना से न जाकर दीवार के सहारे गया था क्योंकि घटना के बाद जीना में नीचे से बाहर से ताला लगा था| पुलिस ने बवाल से बचने के लिए देर रात ही दोनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|