फर्जी प्रपत्रों के सहारे माफिया की जमानत करानें के प्रयास में महिला अधिवक्ता गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)माफिया की जमानत फर्जी प्रपत्रों के सहारे करानें के प्रयास में पुलिस नें महिला अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया |
थाना मऊदरवाजा के ग्रामखंदिया निवासी विकास यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह थानें का टॉप 10 अपराधी है | जिसे पुलिस नें डकैती के मामले में गिरफ्तार कर साल 2018 में जेल भेजा था | जिसकी जमानत करानें के लिए अधिवक्ता पूनम दुबे पत्नी संदीप कुमार निवासी आवास विकास नें जिम्मा लिया | पुलिस के अनुसार उसने फर्जी तरह से प्रपत्र तैयार किये | मऊदरवाजा के उपनिरीक्षक की फर्जी जमानत आख्या तैयार कर वथानाध्यक्ष मऊदरवाजा के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर न्यायालय में पेश किये गये | मामला संदिग्ध प्रतीत होनें पर न्यायालय से जाँच आख्या मांगी जिसमे अधिवक्ता पूनम द्वारा पेश किये गये प्रपत्र फर्जी निकले | मामले में पुलिस नें चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया | अधिवक्ता पूनम दुबे को गिरफ्तार कर लिया|